पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस और RLD, किया विरोध-प्रदर्शन
आगरा. जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो वही आम जनमानस की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं इसी के साथ पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लगातार विरोध भी हो रहा है. आज आगरा में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया एक और जहां सरकार विरोधी नारे लगाए गए तो वही पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया किया गया.
[caption id="attachment_1765" align="alignnone" width="875"] प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेता[/caption]
राष्ट्रीय लोक दल के दर्जनों लोग साइकिल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही बड़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया और मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दाम वापस लिए जाएं नहीं तो प्रदर्शन इससे भी उग्र होगा. प्रदर्शन के दौरान शवाना खंडेलवाल प्रदेश सचिव, कॉंग्रेस और मालती चौधरी भी मौजूद थे.