प्रियंका को निवास खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आगरा. गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के निवास को खाली करने के नोटिस भेजने के विरोध में राहुल व प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड स्थित अपने कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार विरोध किया जिसमें सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा (मोदी जी चीन से जमीन वापस ले ना पाए, चले हैं प्रियंका जी से मकान खाली कराने). ये हमारे लिए बड़े शर्म की बात है चीन द्वारा कई किलोमीटर की जमीन हड़पने के बावजूद सरकार उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही और गांधी परिवार से राजनीतिक प्रतिशोध चलते प्रियंका जी को मकान खाली करने का नोटिस देकर अपनी ओछी मानसिकता का प्रमाण दे रहे है. इसे सेना के कार्यकर्ता किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं करेंगे जबकि इस देश पर गांधी परिवार का बहुत बड़ा एहसान है. इस देश के लिए गांधी परिवार के दो प्रधानमंत्रियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिसको देश की जनता कभी भुला नहीं सकती. अगर जल्द ही नोटिस वापस नहीं लिया गया तो राहुल व प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर मोदी जी का विरोध करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरेशी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह भानू, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, अजय उपाध्याय, नदीम ठेकेदार, इरफान कुरैशी, मनीष जुम्मनी, संदीप सिंह, आदि लोग मौजूद थे.