कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने कराई अपनी चाइना कार की बुकिंग कैंसिल, पीएम पर साधा निशाना

आगरा. भारत और चीन के बीच संबंधों के टकराव के बीच भारत में चाइना के समान का बहिष्कार की आवाज़ बुलंद होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इसी दौरान विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है. आगरा से कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने भी अपनी चाइना कार की बुकिंग कैंसल कराई, जिसकी बुकिंग उन्होंने कुछ दिन पहले कराई थी. कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने एमजी शोरूम से एक कार बुक कराई थी, जिसके लिए उन्होंने 50 हजार का बुकिंग अमाउंट भी दिया था. अब कांग्रेस नेत्री ने बॉयकॉट चीन के समर्थन में अपनी कार की बुकिंग कैंसल करा दी और अपना बुकिंग अमाउंट वापस ले लिया. क्यूंकि एमजी शोरूम में चीन की गाड़ियां हैं. [caption id="attachment_891" align="alignnone" width="875"] कांग्रेस नेत्री ने वापस लिया बुकिंग अमाउंट[/caption] बुकिंग कैंसल कराने के बाद शबाना खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मोदी सरकार चीन से समान का आयात कर रही है और गृहमंत्री जी के पुत्र का भी कई चीनी कम्पनियों के साथ करार है और वो उनको नहीं तोड़ते और दूसरी तरफ अपने क्षेत्रीय नेताओं से चीन का पुतला जलवाते है, यह उनका दोहरा चरित्र दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पहले चीन के सामान का समर्थन किया था और अब कांग्रेस ही चीन का विरोध कर रही है. हम तब तक चीन का कोई सामान नहीं खरीदेंगे जब तक सब सामान्य नहीं हो जाता.