कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन
आगरा. आगरा के सदर तहसील पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आगरा के कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों को गलत ठहराया. देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है और देश के कोने-कोने में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.