पिनाहट सीएचसी पहुंचे सीएमओ, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
आगरा. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी पांडे अपनी टीम के साथ पिनाहट स्थित सीएचसी पहुंचे जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया और जो खामियां पाईं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जुलाई से महीने के अंत तक संचारी रोगों को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत संचारी रोगों के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से संबंधित घर घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेंगी और स्क्रीनिंग करेंगी. इसी क्रम में आगरा के सीएमओ डॉक्टर आरसी पांडे पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और वहां के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.