आगरा के रेलवे स्टेशनों पर अब रहेगी बिग बॉस सरीखी तीसरी आँख की नजर

आगरा. प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर रेलवे भी अलर्ट दिखाई दे रहा है. अपराधों की रोकथाम के क्रम में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों से रेलवे स्टेशन के आसपास और अंदर होने वाले अपराधों पर कुछ हद तक अंकुश लग पाएगा. आगरा रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश व निकास, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और बुकिंग कार्यालयों पर तकरीबन 40 कैमरों को लगाने का कार्य किया है. बढ़ते क्राइम से निपटने के लिए आगरा में रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही खुद को हाईटेक करने की तैयारी कर ली है. इसी के चलते आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख लगाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. यानी रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नज़र होगी. रेल मंडल डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे कक्ष का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीआरओ एस के श्रीवास्तव सीनियर डीसीएम आशुतोष कुमार एनपी सिंह आगरा फोर्ट थाना प्रभारी नौशाद अहमद व रेलवे अधिकारी गण मौजूद रहे.