आगरा में पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना पति, पत्नी और वो का मामला

आगरा. जनपद में पुलिस विभाग में तैनात पति पत्नी और वो का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. पुलिसकर्मी ने अपनी पुलिस विभाग में तैनात पत्नी और उसके दारोगा मित्र के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले पर कुछ बोलने से बच रही है. आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत सोरों कटरा में कुछ समय पूर्व एक मैनपुरी निवासी महिला सिपाही किराये पर रहने आई थी. महिला पुलिसकर्मी का मैनपुरी निवासी पति जो वर्तमान में कानपुर में एसएसपी कार्यालय में तैनात है, पत्नी के मकान पर पहुंचा और वहां पर पत्नी के प्रेमी दारोगा जिसका अभी मेरठ ट्रांसफर हुआ है को घर पर देख लिया. इसके बाद पति ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस बुला ली. पुलिस के साथ जैसे ही वो अंदर घुसा तो दारोगा सिर्फ अंतः वस्त्रों में था. इसके बाद सिपाही पति ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. पति ने तत्काल वहां कमरे से गर्भपात की दवाएं आदि भी बरामद की. सिपाही पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया की दरोगा उसके पिता को पैसे उधार दिए हुआ था और वही लेने आया था तो उसे चाय के लिए उसने रोका था. पति के आरोप गलत हैं. पति ने उससे शादी के दौरान दस लाख रुपये लिए हैं और अब झगड़ा कर रहा है. मकान मालिक ने उक्त दरोगा के अधिकतर घर आने और रात रुकने की बात बताई है. मौके पर आई पुलिस तीनों को थाना शाहगंज ले आई जहां पीड़ित पति ने लिखित में तहरीर दी.