दबंगों ने पड़ोस की रहने वाली दो महिलाओं के साथ जमकर की मारपीट
आगरा. आगरा के सदर थाना क्षेत्र के आगरा कैंट स्थित धोबी घाट में दबंगों ने पड़ोस की रहने वाली दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में एक महिला के गंभीर चोटें आयी. महिला ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ित महिला को जिला अस्पताल भेज दिया. ताजनगरी में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला थाना सदर के आगरा कैंट स्थित धोबी घाट का है. जहां पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में एक महिला को गंभीर चोटे आई हैं. महिला ने इस घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है.