थाना खेरागढ़ के प्राथमिक विद्यालय में युवक का शव मिलने से हड़कम्प
आगरा. आगरा के खेरागढ़ थाने के एक प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिलने पर हड़कम्प मच गया. युवक की पहचान अंसार नाम से हुई है, जो ट्रकों में कमानी का काम करता था. युवक का शव स्कूल की खिड़की से रस्सी से गले मे फंदा लगा हुआ लटका मिला. शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों का भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक कार्यवाही की शुरुआत कर दी है. खेरागढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल में आत्महत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.