ताजमहल के इलाके में मिला युवक का शव, तेजाब से जला हुआ था चेहरा

आगरा. आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम दिगनेर शमशाबाद रोड के किनारे गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की जांच में जुट गयी है. मृतक 35 से 40 वर्ष का बताया जा रहा है. इस व्यक्ति ने जींस व फुल बाजू की बनियान पहन रखी थी. उसके शरीर के निचले हिस्से और चेहरे को किसी रासायनिक पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया था. यही वजह है कि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. दोपहर के समय रोड से गुजर रहे दिगनेर गांव के एक युवक ने गड्ढे में एक व्यक्ति का शव देखा जिसमें से बेहद ही असहनीय बदबू आ रही थी. तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई. सूचना पाते ही सी़ओ सदर प्रभात कुमार, ताजगंज थाना प्रभारी, एकता चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया होगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.