अंशिका बघेल ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में किया कमाल, हासिल की 5वीं रेंक
आगरा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज आ गए हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक साथ लखनऊ से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा घोषित किए गए. बताते चलें कि आगरा में फतेहाबाद के एसडीएलबीएसएमएसबी इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका बघेल ने यूपी बोर्ड के हाई स्कूल परीक्षा के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश में 5वीं रेंक हासिल की है. अंशिका ने हाई स्कूल में 94.67 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. उसकी इस उपलब्धि से फतेहाबाद में खुशी की लहर है. विद्यालय के प्राइवेट टीचर नरेंद्र बघेल की पुत्री अंशिका ने यह उपलब्धि हासिल की है. उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सफलता के बाद अंशिका से बातचीत की गई. अंशिका ने सौम्यता से अपनी इस सफलता को लोगों से साझा किया है. हालांकि 5 वीं रेंक प्राप्त करने का उन्हें विश्वास नहीं था. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम करना उनका मूल मंत्र है. अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवारीजनों को दिया है.