आगरा में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को सीने में मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
आगरा. आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के तिवरिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी. सीने में गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और आनन फानन में राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. दरअसल थाना फतेहाबाद क्षेत्र के हार का पुरा निवासी दलवीर सिंह अपनी पत्नी बेबी को डॉक्टर को दिखाने के लिए पास के गांव तिवारिया में गया हुआ था. लौटते समय दलवीर को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोककर गोली मार दी. गोली दलवीर के सीने में जा लगी सीने में गोली लगने से दलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये,लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं क्षेत्रीय लोगों ने दलवीर के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसएसपी बबलू कुमार सहित इलाके की पुलिस और दलवीर के परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल दलवीर को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.