ताजनगरी के लिए राहत भरी खबर: मरीज बढ़ने के साथ तेजी से ठीक भी हो रहे

आगरा. आगरा में बृहस्पिवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1177 तक पहुंच चुकी है. साथ ही साथ कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 984 हो गई है. अभी आगरा में 2 मरीजों के मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 84 तक पहुंच गया है. अभी भी आगरा में 110 एक्टिव केस हैं और आगरा प्रशासन ने अब तक 20250 लोगों के सैम्पल लिए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ाने के बाद भी ठीक होने वाले लोगों की संख्या दर 84.03% तक पहुंच गई है. वर्तमान में आगरा जनपद में टोटल 64 कंटेन्मेंट और बफर जोन है. जिनको लेकर आगरा प्रशासन अलर्ट पर है और काफी सख्ती भी बरत रहा है.