पनीर में मिलावट की सूचना पर पुलिस का छापा, दो जगह से नमूने लिए

अलीगढ़. एफडीए की टीम ने शनिवार को पिसावा के गांव विक्रमगंज में छापा मारा, जहां से टीम ने पनीर के नमूना लिया। वहींदू टीम ने बन्नादेवी स्थित एक मार्ट से पोहा का नमूना लिया। दोनों नमूनों को देर शाम जांच के लिए लैब भेज दिया है। अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने पिसावा के गांव विक्रमगंज की सूचना मिली कि पनीर प्लांट पर अपमिश्रकों का पनीर में प्रयोग किया जर रहा है। जिसके बाद टीम ने डेटा खुर्द के एक पनीर प्लांट पर छापा मारा। टीम को मौके पर पनीर के साथ अपमिश्रक भी बरामद किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह ने मौके पर ही पनीर, अपमिश्रक रिफाइंड पामोलीन बरामद करते हुए पनीर व अपमिष्रक का नमूना जांच के लिए लिया। दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बन्नादेवी स्थित एक मार्ट में छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थ पोहा का नमूना मिलया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि इस नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।