आगरा में बीते 24 घंटे में COVID-19 से दो और लोगों की मौत, मरने वालों की कुल संख्या हुई 73
आगरा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra District) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. इसे मिलाकर अब तक यहां इस महामारी (Pandemic) से मरने वालों की संख्या बढकर 73 हो गई है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए. जिसके बाद यहां कोविड19 मरीजों की संख्या 1,124 पर पहुंच गयी है. शुक्रवार को आगरा के जिलाधिकारी (डीएम) पी.एन सिंह ने इसकी जानकारी दी.
डीएम पी.एन सिंह ने बताया कि जिले में बीते चौबीस घंटे में आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जबकि वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसके साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों और इस संक्रमण से मृतकों की संख्या क्रमश: 1124 और 73 हो गई है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 914 लोगों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. जिलाधिकारी के मुताबिक जिले में इस समय 137 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.