18 लाख फॉलोअर्स वाले आगरा के TikTok स्टार विनी का क्या है नया प्लान, पढ़िए

आगरा. भारत सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप प्रतिबंधित किए जाने के बाद बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन ऐप के जरिए अपना रोजगार चला रहे थे. सरकार के इस फैसले के बाद जो अब नए विकल्प की तलाश में हैं. उन्हीं में से एक हैं आगरा के विनी जिनके टिक टॉक ऐप पर 1.8 मिलियन फॉलोअर थे. जो अब टिक टॉक ऐप बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहे हैं. [caption id="attachment_2187" align="alignnone" width="875"] विनी के टिक टॉक एप पर 1.8 मिलियन फॉलोअर[/caption] गौरतलब है कि भारत-चीन विवाद के चलते भारत सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप देशभर में प्रतिबंधित कर दिए गए. आपको बता दें कि इनमें बहुत से ऐसे ऐप हैं जिनसे लाखों फॉलोअर्स जुड़े हुए थे. उन्हीं में से एक युवा शख्सियत विनी है. जो बीकॉम फर्स्ट ईयर सेंट जॉन्स के छात्र है. विनी टिक टॉक के एक ऐसे महारथी हैं जिनके 1.8 मिलियन टिक टॉक फॉलोअर्स थे. [caption id="attachment_2188" align="alignnone" width="875"] टिक टॉक स्टार विनी[/caption]