तमंचे बनाकर आगरा में सप्लाई करते थे, थाना जगदीशपुरा पुलिस ने धरे

आगरा. आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब अवैध तमंचा बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात तमंचे, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. [caption id="attachment_4420" align="alignnone" width="875"] पुलिस ने आरोपियों के पास से सात तमंचे जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की.[/caption] दरअसल थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध असलाह बनाने का कारोबार काफी दिन से फल-फूल रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना जगदीशपुरा पुलिस ने तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री के साथ तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर अभियुक्त पूर्व में भी अवैध असलहा बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है. जानकारी देते हुए आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत ग्राम मघटई में चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को पकड़ा गया है. जिनमें में लोकेंद्र, हाकिम और सुभाष को हिरासत में लिया गया है. पकड़ा गया अभियुक्त सुभाष तमंचा बनाता था और लोकेंद्र और हाकिम अवैध तमंचों की आगरा जिले में सप्लाई किया करते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.