आगरा में बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार

आगरा. शुक्रवार की दोपहर आगरा पुलिस ने खबर मिलते ही बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. इनमें दो महिलाओं समेत एक एजेंट और दो कार चालकों को गिरफ्तार किया गया है. मामला आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है, जहाँ जुड़वा सहित तीन शिशुओं को कार से नेपाल बॉर्डर पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इस गिरोह में शामिल अभियुक्त महिलाओं की कोख किराए पर लेकर शिशुओं के सौदा करते थे इस मामले पर एसपी प्रमोद कुमार बताते हैं कि सूत्रों के हवाले से शुक्रवार की दोपहर जब यह ख़बर मिली कि बच्चा बेचने वाला एक गिरोह तस्करी के लिए फतेहाबाद से गुजरता हुआ निकलेगा निकलेगा तो पुलिस ने एक्सप्रेसवे के टोल पर दो गाड़ियों को रोका. जिनमें एक-एक महीने के तीन शिशुओं फरीदाबाद से गोरखपुर के नेपाल बॉर्डर पर तश्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस गिरोह में मौके पर मौजूद तमाम अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकि की तलाश की जा रही है. गिरोह में शामिल अभिय से पूछताछ कर एसपी प्रमोद बताते हैं कि इनमें से शिशु बिहार की रहने वाली महिलाओं के हैं जोकि हाल ही में फरीदाबाद में रहती हैं. उन्होंने प्रत्येक बच्चे के जन्म के लिए अपनी कोख साढ़े तीन लाख में किराए पर दी थी, और जन्म के बाद उन्हें रकम मिल चुकी थी. लेकिन गिरोह के एजेंट को इन शिशुओं को अभी नेपाल के दम्पत्ति को सौंपना बाकि था, जिसके एवज में उसे 5 पाँच लाख रुपये वसूल करने थे। फिलहाल आगरा पुलिस पूरे मामले की गम्भीरता से जाँच कर रही है.