12 साल से फरार चल रहा ऑनर किलिंग का 25 हजार का इनामी आरोपी पकड़ा गया

आगरा. जनपद की थाना शमशाबाद पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में 12 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 12 साल से पुलिस को चकमा देकर हत्यारोपी फरार था. जिसको अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसपर 25 हजार का इनाम था. थाना शमसाबाद क्षेत्र के महरमपुर में 2008 में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या हुई थी. इस मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को थाना शमसाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजाखेड़ा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि 31 अक्टूबर 2008 को ग्राम मेहरामपुर में प्रेम संबंध के कारण प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कुछ आरोपियों को आजीवन कारावास भी हो चुकी है. लेकिन इस घटना में अभियुक्त नरसो उर्फ नथिया फरार हो गया था, जो अपने गांव से फरार होने के बाद भरतपुर राजस्थान में करीब 2 साल तक रहा और ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता रहा. इसके उपरांत अभियुक्त अपने परिवार सहित भरतपुर राजस्थान से निकलकर लुधियाना पंजाब चला गया था. जहां पर वह अपनी पहचान छुपा कर रहने लगा और साथ ही मजदूरी कर जीवन यापन करता रहा. 12 वर्षों से दोहरे हत्याकांड में लगातार फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए शमसाबाद के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपनी पूरी पुलिस की टीम के साथ लगातार प्रयास कर रहे थे. वहीं गुरुवार सुबह मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि राजाखेड़ा रोड में राज इंटर कॉलेज के पास इनामिया अभियुक्त अपनी संपत्ति बेचने के लिए आया है. पुलिस ने घेराबंदी कर 25000 के इनामी इस आरोपी को दबोच लिया.