कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद आगरा पुलिस भी अलर्ट मोड पर, हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

आगरा. कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद आगरा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. एसएसपी के निर्देश पर सभी एसपी और सर्किल ऑफिसर्स के साथ बैठक कर थाना स्तर पर सभी हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं. दरअसल कानपुर की घटना के बाद आगरा पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार के निर्देश पर जनपद के 1722 हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट तैयार की गई है. पुलिस कप्तान की माने तो अब इन अपराधियों की खेर नहीं है. पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि थाना स्तर पर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की गई है. इसके साथ ही जनपद के सभी एसपी और सर्किल ऑफिसर को इन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं. वह अपराधी जो किसी भी तरह के अपराध करने के बाद खुलेआम बाहर घूम रहे हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए सर्विलांस, क्राइम ब्रांच, डोजियर और ईगल की टीमों को अलर्ट किया गया है. वहीं दूसरी ओर जनपद आगरा में कानपुर कांड के वांछित अभियुक्त विकास दुबे के जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए यहां आपको बता दें कि मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे पर ढाई लाख का इनाम रखा गया है. जिसको लेकर जनपद आगरा में भी पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है.