सेक्स रैकेट के धंधे पर पुलिस की चोट, इसमें शामिल रहे होटलों की अब खैर नहीं
आगरा. जिस्मफरोशी के धंधे की बड़ी सरगना रजनी (बदला हुआ नाम) की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके सहयोगियों और सफेदपोश सरंक्षकों के ऊपर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है जिसके बाद इस मामले में जल्द ही आगरा से और गिरफ्तारियां होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. दरअसल, जिस्मफरोशी का बड़ा रैकेट चलाने वाली उक्त महिला के गिरफ्तार होने के बाद आगरा पुलिस अब उसके ग्राहकों और सफेदपोश आकाओं के ऊपर भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है. जिन होटलों में वो जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दिया करती थी. उन होटलों के ऊपर भी पुलिस खासी नजर बनाए हुए हैं. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि इस मामले में पुलिस तह तक जांच में जुटी है. उक्त महिला के ग्राहकों की सूची उसके मोबाइल नंबर से खंगाली जा रही है. साथ ही जिन होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा गुलजार हुआ करता था, उन पर भी कार्यवाही की जा रही है. महिला के सफेदपोश संरक्षकों को भी इस मामले में जल्द ही नामजद किया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. दरअसल जिस्मफरोशी के धंधे में देशी-विदेशी लड़कियों की सप्लाई करने वाली यह महिला काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर थी. इस महिला की गिरफ्तारी के बाद आगरा और पूरे उत्तर प्रदेश में उसके रैकेट को संचालित करने वाले लोगों के अलावा ग्राहकों और उसके सफेदपोश संरक्षको में खलबली मची हुई है. पुलिस जल्द ही इस मामले में कई बड़ी गिरफ्तारियों को अंजाम दे सकती है.