हाईस्कूल परीक्षा परिणाम: आगरा का शानदार प्रदर्शन, आंशिका की प्रदेश में 5वीं रैंक

आगरा. आगरा में जैसे ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हुआ, आगरा की हाईस्कूल की छात्रा अंशिका के साथ साथ उसके परिजनों के चेहरे खिल उठे. आगरा के फतेहाबाद स्थित विद्यालय की छात्रा ने शानदार प्रदर्शन किया. उसने हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप करने के साथ प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है. आंशिका ने 94.67% अंक प्राप्त किये हैं. अंशिका के घर पर उसे बधाई देने वालों का ताँता लग गया है. उसके परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उसकी इस उपलब्धि से फतेहाबाद में खुशी की लहर है. प्राइवेट टीचर नरेंद्र बघेल की पुत्री अंशिका ने यह उपलब्धि हासिल की है. उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस दौरान अंशिका ने कहा कि समग्र प्रयासों से और एक जुट मेहनत से यह सफलता हासिल हुई है. हालांकि 5 वी रैंक प्राप्त करने का उन्हें विश्वास नहीं था, उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम करना उनका मूल मंत्र है. अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवारी जनों को दिया है.