कोरोना महामारी के बीच आगरा के डीएम ने दी राहत की खबर, अब ऐसे होगी जांच

आगरा में जिस प्रकार मरीजों और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच डीएम प्रभु एन सिंह ने एक राहत की खबर दी है कि मरीजों के उपचार में अब कोरोना जांच रिपोर्ट के इंतजार में देरी नहीं होगी। एक दिन में ऐसे 75 मरीजों की जांच हो सकेगी और जांच की रिपोर्ट डेढ़ घंटे में ही मिल जाएगी। जिला अस्पताल, लेडी लॉयल और एसएन मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीनें शुरू हो गई हैं। अभी तक कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन इंतजार करना पड़ता था। 25-25 सैंपल प्रति दिन जांच क्षमता की तीन ट्रूनेट मशीनें इस समस्या का समाधान करेंगी। साथ ही साथ निजी अस्पतालों में सैंपलिंग के लिए अलग से दो डेडीकेटेड मोबाइल लैब यूनिट भी दी गई हैं। एक निजी लैब एसआरएल को जांच के लिए अधिकृत किया है। प्राइवेट लैब में जांच 2500 रुपये में होगी। सरकारी अस्पताल में सभी जांच निःशुल्क हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने कहा ट्रूनेट से कोई रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसका सैंपल दोबारा लेकर आरटीपीसीआर मशीन से जांच के लिए एसएन के वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा। डीएम ने बताया कि आरटीपीसीआर से रिपोर्ट छह घंटे में मिलेगी। ये होगी जांच की प्रक्रिया - क्लोज कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए एक मोबाइल यूनिट नमूना लिया जाएगा। - 10 से अधिक नए मरीजों वाले क्षेत्र में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एक अलग वैन करेगी। - पूल सैंपलिंग का काम एक टीम अलग से करेगी। - मरीजों के घर व क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ के पर्यवेक्षण में सैंपलिंग होगी।