लॉकडाउन के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद, देर रात बैंक का ATM उखाड़ ले भागे बदमाश

आगरा। लॉकडाउन के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराध में भी तेजी देखने को मिली है। अनलॉक-1.0 में अपराधियों के निशाने पर बैंकों के एटीएम हैं। बुधवार को आगरा के फतेहपुर सीकरी में बदमाशों ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ लिया। इस घटना के बाद बैंक और पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। जून माह में जनपद में एटीएम में चोरी की यह दूसरी घटना है। फतेहपुर सीकरी हाईवे पर मंडी समिति के सामने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का एटीएम है। बैंक के कर्मियों के अनुसार इस एटीएम में कोई गार्ड नहीं रहता है और रात में इसका शटर बंद था। रात में लगभग लगभग 2:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने इसका शटर तोड़ा और रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़कर ले गए। इस वारदात की जानकारी बुधवार सुबह बैंक खुलने के बाद हुई। एटीएम की हालत देख सभी हैरान रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार, थाना प्रभारी राजकमल सिंह बालियान मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बैंक और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। फतेहरपुर सीकरी में ही कुछ महीने पहले हाईवे पर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के बाहर लगा एक एटीएम भी चोरी हुआ था जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।