गणपति क्लासिक निवासियों ने किया बिल्डर निखिल अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन, न्याय मिलने तक जारी रहेगा विरोध

आगरा. सिकंदरा में यूपीएस आईडीसी स्थित गणपति क्लासिक अपार्टपेंट में बिल्डर की मनमानी से परेशान फ्लैट मालिकों ने सिकन्दरा थाना पहुंच कर बिल्डर निखिल अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी करके ज्ञापन सौंपा और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं 200 अपार्टमेंट निवासियों ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि पूर्ण धनराशि लेने के बावजूद भी बिल्डर ने सारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई है जिसके चलते आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व अपार्टमेंट निवासियों का कहना है कि बिल्डर द्वारा पैसा वसूला हर संभव कोशिश की जाती है लेकिन उसके आवास में कोई भी सुविधा मोहिया कराई नहीं जाती. वही अपार्टमेंट वासियों का कहना है कि इससे पहले भी बिल्डर निखिल अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. कोरोना जैसे आपातकालीन समय में भी बिल्डर ने 15 दिनों में प्रति यूनिट चार्ज की ज्यादा विरोध करने पर सिर्फ 3 रुपए कम किये. पूर्व अध्यक्षक ने बताया की मुख्य गेट भी टुटा हुआ है जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति सोसाइटी के अंदर आ जाता है. पीड़ितों ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन हमारी मांगों को पूरा करते हुए आरोपी को नहीं पकड़ता है तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस समस्या का हल कराएंगे. हमें हर हाल में न्याय चाहिए. जब तक न्याय नहीं मिलता इसी तरह से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान सचिव सुमित राज, नितिन अरोरा, राजीव अग्रवाल, सुमित चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, प्रदीप शुक्ला, रणधीर सिंह ,डॉ हमबीर सिंह, दीपक गंगल, पूनम सौलंकी, प्रीती गोयल, रीमा शर्मा, सुधा गोयल, रेखा सिंह, राधा जैसवाल, दीपिका भी मौजद थे.