आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कार्पियो, एक की मौत, 5 घायल

आगरा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. फतेहाबाद क्षेत्र में सुबह-सुबह एक स्कार्पियो रोड साइड खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो के आगे वाला तकरीबन पूरा हिस्सा ही डेमैज हो गया. कार में सवार करीब आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं.एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज लागया गया है, जहां पर सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा एक्सप्रेसवे के 26वें माइलस्टोन के समीप हुआ। स्कॉर्पियो में सवार आठ लोग आगरा की तरफ जा रहे थे। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।  सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर है। कार सवार सभी लोग कानपुर के बताए गए हैं। ये आगरा जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।    [caption id="attachment_4730" align="aligncenter" width="875"] दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त स्कोर्पियो को ले जाती क्रेन.[/caption] ट्रक में बैठे चालक का कहना है कि किसी काम से रुके हुए थे. ट्रक में ही बैठे थे कि पीछे से तेज आवाज आई, बाहर निकलकर देखा तो कार ट्रक में घुसी थी और लोग बुरी तरह से जख्मी थे, पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हादसे जारी हैं. बीते महीने आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार नसीरपुर इलाके में ट्रक से टकराई गई। हादसा इतना भीषणा था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही एक ही परिवार के पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना डौकी क्षेत्र के नगला बेहड़ के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्राला अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकराकर दूसरी लेन में दिल्ली से आ रही बस से भिड़ गया। इस भीषण हादसे में ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस सवार 23 यात्री घायल हो गए हैं।