चलती बाइक बनी आग का गोला, आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप
आगरा. के थाना शमशाबाद क्षेत्र में चलती बाइक में अचानक से आग लग गई आग लगने से हड़कंप मच गया।
आगरा के कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी युवक बनवारी लाल किसी काम से दुर्गा टॉकीज मार्केट आया तभी अचानक से बाइक में आग लग गई.
[caption id="attachment_1143" align="alignnone" width="300"] जलती हुई बाइक[/caption]
बाइक पर एक महिला बैठी हुई थी बाइक में आग लगती देख बाइक चालक बाइक को छोड़कर शोर मचाने लगा. बाइक में आग लगती देख राहगीर व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. खेरियत रही कि बाइक चालक व महिला सुरक्षित बच गई.