दबंगों ने कर दी हद पार, परिवार ने विकलांग युवती के चेहरे पर कालिख पोतने और बाल काटने का लगाया आरोप

आगरा. थाना सिकंदरा क्षेत्र के गैलाना में एक विकलांग युवती के साथ क्षेत्रीय दबंगों द्वारा दबंगई और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि क्षेत्रीय दबंगों ने विकलांग युवती के चेहरे पर कालिख पोती और उसके बाल काटे हैं. परिजनों ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. परिवार के अनुसार दिव्यांग युवती रविवार सुबह घर के पास की दुकान से सामान खरीदकर ला रही थी. तभी पड़ोस के चार युवकों ने उसके बत्तमीजी और गालीगलौज करने लगे. युवती द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसका मुंह काला कर दिया. परिजनों के मुताबिक कुछ ही देर में युवकों के परिवार की महिलाएं भी आ गईं. उनमें से एक महिला ने युवती को पकड़ लिया, जबकि दूसरी महिला ने उसके बाल काट दिए. इससे युवती बेहोश होकर गिर पड़ी. इस बारे में कुछ राहगीरों ने युवती के घर आकर बताया. इस पर परिजन पहुंचकर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुर्गेश, अमित कुमार, सागर बाबू, शीश कुमार, सुनीता, मीना सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले युवती के पिता और भाई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें आरोप था कि दोनों ने पड़ोसी परिवार की महिलाओं और युवती के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए घर में पर्ची फेंक दी थी. पुलिस ने उस मामले में भी मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी और अब आरोपी परिवार की युवती ने आरोप लगाया है. जांच में पुलिस ने पाया कि दिव्यांग युवती के परिवार के बारे में फेसबुक पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, साथ ही उन्हें मोहल्ले से निकालने के लिए लोगों से कहा गया था. पुलिस अब इस पोस्ट की भी जांच कर रही है.