दुकान से लाखों के मोबाइल हुए चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिए चोर

आगरा. जिले के थाना सदर क्षेत्र में मोबाइल शॉप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह शातिर चोर पलक झपकते ही दुकानों के ताले चटका कर लाखों का माल पार कर देते थे. पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों से तीन लाख रुपये की कीमत के मोबाइल और मोबाइल फोन एसेसरीज बरामद की हैं. [caption id="attachment_4443" align="alignnone" width="875"] यह शातिर चोर पलक झपकते ही दुकानों के ताले चटका कर लाखों का माल पार कर देते थे[/caption] दरअसल थाना सदर क्षेत्र के गोपालपुरा में 24 घंटे पूर्व मोबाइल शॉप पर चोरों ने शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के मोबाइल चुरा लिए थे. इस पूरी घटना को सुलझाते हुए जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि शातिर चोरों से 24 घंटे के अंदर ही पूरे माल की बरामदगी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए शातिर चोर सोनू, मोनू , विष्णु निवासी मलपुरा और साहिल निवासी शाहगंज शामिल हैं. इन सभी को जेल भेज दिया गया है.