20 हजार का इनामी बदमाश 6 साल बाद गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए झारखंड में जाकर बस गया था
आगरा. थाना सैया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहरण के मामले से पिछले 6 साल से फरार 20000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसकी निशानदेही पर अपहरण की गई युवती को भी बरामद किया गया है. दरअसल 6 वर्ष पूर्व थाना सैया में एक युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था इस मुकदमे का मुख्य अभियुक्त यमुनेंद्र उर्फ़ कंजा पिछले 6 वर्षों से युवती को लेकर फरार था जिस पर आगरा पुलिस द्वारा ₹20000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था जनपद आगरा के पुलिस कप्तान बबलू कुमार के निर्देशन पर चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत इस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में सैयां पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार यमुनेंद्र उर्फ़ कंजा पिछले 6 वर्ष से फरार चल रहा था. चूँकि अपहरण का आरोपी काफी पढ़ा लिखा था तो अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद झारखंड में अपनी कृषि सेवा से संबंधित दुकान खोल रखी थी मुखबिर की सूचना पर आगरा से इस अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो पाई है इसकी निशानदेही पर अपहरण की हुई युवती नीलम की बरामदगी हुई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपरहण का मुख्य अभियुक्त एमएससी एग्रीकल्चर है अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद वांछित अभियुक्त झारखंड में ही जाकर बस गया था इसके कारण इतने वर्षों तक इस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी फिलहाल पुलिस ने वांछित अभियुक्त को जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.